MS Dhoni Or Adam Gilchrist : Don't Want to Copy anyone, Says Risabh Pant | वनइंडिया हिंदी

2019-01-17 54

After his great performance in the Test Series in Australia, Risabh Pant is widely regarded as one of the rising stars Of Indian Cricket Team. During an interview, Risabh Pant was compared to MS Dhoni and Adam Gilchrist but, Risabh Pant states he don't want to copy anyone of them. He would love to be himself.


ऑस्ट्रेलिया में हालिया जीत के बाद टीम इंडिया के फैंस के बीच ऋषभ पंत के प्रदर्शन की खासी चर्चा है । इस दौरान ऋषभ पंत ने खुद को विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर बेहतर ढंग से प्रदर्शित किया । अब उन्होंने एक बड़ा बयान दिया जिसमें ऋषभ ने साफ कहा है कि वो धोनी और एडम गिलक्रिस्ट को फॉलो नहीं करना चाहते है । वो ऋषभ पंत ही रहना चाहते है ।

#Risabhpant #Adamgilchrist #MSDhoni